road accident: पुल से नीचे गिरे बाइक सवार युवक.. रात भर वहीं पड़े रहे.. एक युवक की मौत

:राजेश राज गुप्ता:

कोरिया जिला में बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

घटना विक्रमपुर से मधला पहुँच मार्ग की है. हसदो नदी के पुल पर देर शाम यह दर्दनाक हादसा हुआ. ड्यूटी पूरी कर लौट रहे बाइक सवार दो युवक पुल से नीचे गिर गए. हादसे के बाद दोनों युवक रातभर हसदो पुल के नीचे अचेत अवस्था में पड़े रहे.

सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और एक घायल युवक को अस्पताल भेजा. इस हादसे में डिलीवरी बॉय रामचंदर पुसला, निवासी सोनहत थाना क्षेत्र, की मौके पर ही मौत हो गई थी.  दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है.

ग्रामीणों का कहना है कि घटना की जानकारी के बावजूद पुलिस मौके पर अब तक नहीं पहुँची है. हादसे के कारणों का पता लगाने और उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस नही पहुच पाई है.