Charama Police : मोबाईल नंबर का काल डिटेल एवम मुखबीर से आरोपीयों की पता तलाश किया जा रहा था
Charama Police : चारामा ! आई.के एलिसेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे मार्गदर्शनमोहसिन खान एसडीओपी. कांकेर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी थाना प्रभारी चारामा के नेतृत्व में थाना चारामा पुलिस द्वारा मामले के अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था जिस पर आरोपी सददाम अली उर्फ सददाम खान का चतुर बगाह थाना यादोपुर जिला गोपालगंज बिहार का होना पता चलने पर आरोपी की पता तलाश एवं गिरफ्तार हेतु पुलिस टीम कोरवाना किया था।
पुलिस टीम द्वारा गोपालगंज बिहार पहुंचकर ग्रामीणों के वेशभूषा में स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर लगातार पता तलाश किया जा रहा था, आरोपी सददाम अली उर्फ सददाम खान चतुर बगाह थाना यादोपुर में होना पता चलने पर आरोपी सददाम अली उर्फ सददाम खान पिता हफिज खान उम्र 35 वर्ष निवासी चतुरबगाह थाना यादोपुर जिला गोपालगंज बिहार में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ पर माह फरवरी 2024 को अपने परिचित भोला ठाकुर , मोहन ठाकुर , अरूण सोनी, अफरद अली को जिला कोण्डागांव के मौज लाल यादव एवं भोला मरकाम के पास गांजा लेने भेजा था और उनको मोबाईल से गाईड कर रहा था !
जो थाना चारामा में गांजा सहित पकडा गया । आरोपी द्वारा विगत 01 वर्ष से गांजा लाने हेतु भेजना व गांजा का तस्करी करना कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
आरोपी को गिरफ्तार . करने में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, सउनि प्रदीप यादव, आर. मंगलेश्वर वट्टी, विष्णु मंडावी, अनिल जैन, एवं सायबर सेल कांकेर से निरीक्षक अवधिया एवं प्रआर. मनीराम भोई, आर. लोकेश साहू, दिनेश ध्रुव ,मनीष टीम का विशेष योगदान रहा।