नई गाइडलाइन दरों पर व्यापक फैसलों के लिए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंगलवार शाम उनके निवास-कार्यालय में क्रेडाई, रियल एस्टेट सेक्टर तथा बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जगदलपुर के प्रतिनिधियों ने सौजन्य भेंट की।

गौरतलब है कि राज्य में 20 नवंबर 2025 से लागू नई गाइडलाइन दरों को लेकर मिल रहे सुझावों, आपत्तियों और विभिन्न संगठनों के ज्ञापनों पर विचार-विमर्श करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की बैठक 7 दिसंबर 2025 (सोमवार) को बुलाई गई थी। बैठक में पंजीयन व मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सरल और जनहित को केंद्र में रखकर आगे बढ़ाने हेतु कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। ये सभी निर्णय 8 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा लिए गए इन महत्वपूर्ण और राहत देने वाले निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री साय के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और विधायक किरण देव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *