नितेश मार्क
World Tribal Day : पोदला उरस्कना 2024 एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम वृक्षारोपण अभियान
World Tribal Day : दंतेवाड़ा / विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम – पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0, पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप , पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय )आशा सेन के मार्गदर्शन में दिनांक 09 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु बलिदान दिये शहीद पुलिस एवं सुरक्षाबल के माताओं के सम्मान में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा में समस्त अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
Related News
World Tribal Day : इसी तारतम्य में पोदला उरस्कना के तहत जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के सभी थानों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोडरे के शासकीय प्राथमिक शाला भवन परिसर, थाना गीदम क्षेत्रांतर्गत स्थित कसोली कैंप, थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत शासकीय हाई स्कूल एवम ग्राम हितामेटा स्थित पोटा परिसर, थाना फरसपाल के थाना भवन परिसर ,थाना कटेकल्याण क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत भवन परिसर ग्राम मेटापाल,
थाना बचेली क्षेत्रांतर्गत स्थित कन्या हाई स्कूल परिसर, थाना किरंदुल के थाना भवन परिसर, थाना भांसी क्षेत्रांतर्गत स्थित प्राथमिक शाला परिसर ग्राम बड़े कमेली, थाना कुआकोंडा क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम पंचायत बड़े गुड़रा(कवासी पारा)पंचायत भवन, थाना अरनपुर के थाना परिसर एवम थाना मालेवाही के थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
इस कार्यक्रम में शहीद परिवार के माताएं एवम परिवार जन,राजपत्रित अधिकारी गण, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी गण, थाना के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।