नए आपराधिक कानूनों पर जनजागरूकता अभियान… CJM ने बताई कानूनों की उपयोगिता

कार्यक्रम में जिला न्यायालय कोरिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM), JMFC न्यायिक अधिकारीगण मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि हुई तथा आमजन को न्यायिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।

कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक नेलशन कुजूर, रनि. विपुल आनंद जागड़े, थाना प्रभारी बैकुंठपुर विपिन लकड़ा, यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े, सउनि धनंजय सिंह, तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्टाल में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने सहभागिता की तथा तीनों नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम — में किए गए महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराया गया। उपस्थित न्यायालयीन अधिकारियों, लोक अभियोजन अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने भी जनता के प्रश्नों का समाधान किया तथा नए कानूनों की उपयोगिता और बदलावों की व्यावहारिक जानकारी साझा की।

कोरिया पुलिस द्वारा आयोजित यह जनजागरूकता कार्यक्रम नागरिकों में विधिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस-जन संवाद को और अधिक मजबूत किए जाने की योजना है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *