:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में कुमार चौक बैकुंठपुर में नए आपराधिक कानूनों के प्रमुख प्रावधानों के संबंध में जनजागरूकता हेतु विशेष स्टाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए महत्वपूर्ण संशोधनों एवं नए कानूनों के प्रभावी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम में जिला न्यायालय कोरिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM), JMFC न्यायिक अधिकारीगण मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि हुई तथा आमजन को न्यायिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।

कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक नेलशन कुजूर, रनि. विपुल आनंद जागड़े, थाना प्रभारी बैकुंठपुर विपिन लकड़ा, यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े, सउनि धनंजय सिंह, तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्टाल में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने सहभागिता की तथा तीनों नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम — में किए गए महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराया गया। उपस्थित न्यायालयीन अधिकारियों, लोक अभियोजन अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने भी जनता के प्रश्नों का समाधान किया तथा नए कानूनों की उपयोगिता और बदलावों की व्यावहारिक जानकारी साझा की।
कोरिया पुलिस द्वारा आयोजित यह जनजागरूकता कार्यक्रम नागरिकों में विधिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध हुआ। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस-जन संवाद को और अधिक मजबूत किए जाने की योजना है।