:विशाल ठाकुर:
धमतरी। नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले टेकस्टार्स स्टार्टअप
वीकेंड धमतरी का आयोजन गंगरेल डेम स्थित बरदिहा लेक व्यू रिजॉर्ट में
ऊर्जा और उत्साह के साथ हुआ। जिले के युवा इनोवेटर्स, स्टार्टअप एंथुज़ियास्ट
और टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रतिभागियों ने अपने नए विचारों और परियोजनाओं को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में महापौर रामू रोहरा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा—
“टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड जैसे मंच हमारे युवाओं के सपनों को उड़ान देते हैं। धमतरी के युवा प्रतिभाओं में अपार क्षमता है। ऐसे आयोजन उन्हें नई दिशा, अवसर और देश-दुनिया के स्टार्टअप माहौल से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं। महापौर रामू रोहरा धमतरी हमेशा नवाचार, तकनीक और युवाओं के प्रोत्साहन के लिए सहयोग करता रहेगा।”
महापौर की प्रेरणादायी बातों ने उपस्थित युवाओं में उत्साह बढ़ाया और स्टार्टअप संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प मजबूत किया