:देवाशीष झा:
राजनांदगांव: पिछले एसपी का कार्यकाल काफी विवादित था । लगातार चाकू बाजी और
अन्य मामले आ रहे थे जिसके कारण पुलिस प्रशासन बदनाम हो रहा था.
अभी कुछ दिन पहले अंकिता शर्मा ने एसपी का पदभार ग्रहण किया है। इसके बाद प्रशासन में कढ़ाई बढ़ती जा रही है लगातार ग्रस्त बढ़ रही है और अपराधियों को समझाइए दी जा रही है जिसके बाद राजनांदगांव में चाकू बाजी और अपराध की घटना घटी है तो दूसरी तरफ सत्ता और अवैध नशे के व्यापार में भी कमी आई है.