ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन…सांसद ने विजेताओं को सम्मानित

जनपद पंचायत सक्ती में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में खो-खो, रस्साकस्सी, गिल्ली-डंडा एवं गेडी दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दर्शकों की भीड ने खिलाड़ियो का उत्साह एवं मनोबल बढ़ाया एवं कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के समापन अवसर पर सांसद श्रीमती जांगड़े ने सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन करते हुवे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए खिलाडियों के साथ सेल्फी खिंचाकर उन्हें विजयी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाशु जैन, सभापति सत्यप्रकाश महंत, सभापति टंकेश्वर पटेल, सदस्य जनपद पंचायत सक्ती ज्ञानी खांडे, पहलवान दास महंत, जायसवाल, शैलेश जांगडे सहित विभिन्न पंचायत के सरपंच, जनपद के विभिन्न खिलाडियों के साथ साथ स्व सहायता समूह की महिलाए एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े का आभार प्रकट करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *