गुजराती सिनेमा की फिल्म ‘लालो-कृष्णा सदा सहायते’, जिसका निर्देशन अंकित सखिया ने किया है, लगातार सफलता का नया कीर्तिमान बनाती जा रही है। 48 दिन पुरानी इस फिल्म पर मानो भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बरस रही हो, क्योंकि यह न केवल थियेटरों में मजबूती से टिकी हुई है, बल्कि करोड़ों की कमाई कर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में भी बनी हुई है।
48वें दिन का कलेक्शन
करण जोशी, रीवा राछ, श्रुहाद गोस्वामी, अंशु जोशी और किन्नल नायक स्टारर यह फिल्म 2025 की सबसे प्रेरक ‘अंडरडॉग से सुपरहिट’ कहानी बन चुकी है।
48वें दिन फिल्म ने 1.36 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 77.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
50 लाख का बजट, 15,000% से अधिक का मुनाफा
सिर्फ 50 लाख रुपये के बजट में बनी इस क्षेत्रीय फिल्म ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों —
• राजकुमार राव-वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’
• प्रदीप रंगनाथन की ‘ड्यूड’
को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म अब तक 15,000% से ज्यादा का अभूतपूर्व मुनाफा कमा चुकी है।
‘लालो-कृष्णा सदा सहायते’ का वीक-वाइज कलेक्शन
- पहला हफ्ता: 33 लाख
- दूसरा हफ्ता: 27 लाख
- तीसरा हफ्ता: 62 लाख
- चौथा हफ्ता: 12.08 करोड़
- पांचवां हफ्ता: 25.70 करोड़
- छठा हफ्ता: 24.40 करोड़
- सातवां वीकेंड: 9.95 करोड़
- सातवें हफ्ते के 6 दिन: 14.55 करोड़
वीकेंड में पार कर लेगी 80 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म 8वें वीकेंड तक आराम से 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी और फिर 85 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ेगी।