भंवरपुर में 27 को निःशुल्क नेत्र परीक्षण… चश्मा वितरण शिविर

कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के जरूरतमंद बुजुर्गों, कमजोर दृष्टि वाले व्यक्तियों तथा आर्थिक रूप से वंचित नागरिकों को नेत्र उपचार एवं चश्मा वितरण की निःशुल्क सुविधा प्रदान करना है।

विधायक चातुरी नंद ने इस आयोजन को सेवा और संवेदनशीलता का अभियान बताते हुए कहा कि—
“हमर बुजुर्ग-हमर अभिमान। बुजुर्गों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी सेवा है। क्षेत्र के किसी भी वरिष्ठजन को आँखों की समस्या से जूझना न पड़े, यही इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है।”

विधायक नंद ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि“मैं सभी साथियों, समाज के जिम्मेदार नागरिकों, युवा वर्ग और जनप्रतिनिधियों से निवेदन करता हूँ कि यह जानकारी क्षेत्र के अधिक से अधिक जरूरतमंद बुजुर्गों तक पहुँचे। आप सबकी जागरूकता से ही कोई भी वरिष्ठजन इस सुविधा से वंचित न रहेगा। कृपया अपने आस-पास, पड़ोस और गांव के बुजुर्गों को इस शिविर में अवश्य लाएं।”

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *