खरोरा: ग्राम अड़सेना में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन २४ नवंबर से 1 दिसंबर तक सरपंच तेजराम पाल के द्वारा किया गया है. आयोजन अपने पितरों के पुण्य स्मृति में किया जा रहा है.
मुख्य वक्ता के रूप में बाल योगी विष्णु अरोड़ा है कहा जाता है की इनके द्वारा ढाई वर्ष की आयु से ही कथा प्रवचन का कार्य प्रमुखता से किया जाता हैं जिनके द्वारा आज तक लगभग 24 देशों में कथा प्रवचन भागवत महापुराण देवी भागवत शिव पुराण एवं राम कथा जैसे अनेकों पुराणों का ज्ञान की चर्चा लोगों को दिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक के श्री मुख के कथा कही जाएगी , इसी तारतम्य में आज 24 नवम्बर से ग्राम में ग्राम के सरपंच तीळ टीज़र रामपाल की द्वारा आयोजन किया गया है प्रथम दिवस के रूप में गाँव करने की कथा महाराज के द्वारा सुनाई गई इसके पहेली नगर की एवं ग्राम के समस्त महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमे ग्राम के माताओं के द्वारा एक रूपता का धृंगार कर पीले साड़ी पहनी और बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया.

वही पहले दिन की कथा में गोकर्ण की कथा को बालयोगी विष्णु अरोड़ा जी के द्वारा लोगों को सुनाया गया , कथा श्रवण के लिया गाव ही नहीं बल्कि ऐज़ पास के लोगों ने सैकड़ो की संख्या में पहुचे थे ! कथा में पहले दिन जीवन जीने के लिए और जीवन को धन्य बनाने के लिए क्या प्रमुख कार्य मनुष्य को करनी चाहिए जैसे मुख्य बातों पर प्रकाश डालते हुए प्रथम दिवस की कथा को संपन्न हुआ ! और प्रतिदिन दोपहर २ बजे से ५ बजे तक आयोजित किया गया है !
