साइबर ठगी का पैसा लेने वाले खातों का चला पता..16 आरोपी गिरफ्तार

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के “समन्वय पोर्टल” पर मिली जानकारी से खुलासा हुआ कि कर्नाटक बैंक, मोहन नगर शाखा में खोले गए 22 बैंक खातों में साइबर ठगी से प्राप्त करीब 11 लाख रुपये जमा किए गए थे।

जांच में पाया गया कि इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को आगे भेजने और खर्च करने के लिए किया गया था। मामला संदिग्ध पाए जाने पर मोहन नगर थाना पुलिस ने 03 नवंबर 2025 को अपराध क्रमांक 593/2025 दर्ज किया। आरोपियों पर धारा 317(2), 317(4), 318(4), 111, 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज चुकी है। मामले में मोहन नगर पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कलविंदर सिंह, 44 वर्ष – बाबादीप सिंह नगर, वैशाली नगर दुर्ग
  2. चौहान जीवन, 32 वर्ष – हाउसिंग बोर्ड कोहका, थाना सुपेला
  3. निधि बघेल, 22 वर्ष – सारथी मोहल्ला, दुर्ग
  4. लालकृष्ण साहू, 23 वर्ष – आजाद चौक रामनगर, सुपेला भिलाई
  5. राहुल यादव, 30 वर्ष – राजीव नगर, सुपेला भिलाई
  6. पंकज चौबे, 31 वर्ष – सेक्टर 01 भिलाई
  7. अंकुर सोनी, 20 वर्ष – जोन-01 खुर्सीपार
  8. पायल सोनी, 22 वर्ष – जोन-01 खुर्सीपार
  9. राज सिंह, 27 वर्ष – सेक्टर 11, खुर्सीपार
  10. राहुल कुमार जयसेल, 36 वर्ष – बापू नगर, खुर्सीपार
  11. उज्ज्वल सिंह, 26 वर्ष – सेक्टर 11, जोन-01 खुर्सीपार
  12. पंकज टंडन, 21 वर्ष – कुंदरा पारा, वार्ड 53, थाना पद्मनाभपुर
  13. हेमंत दलाई, 20 वर्ष – कैंप 01 शांति पारा, थाना छावनी
  14. रामअवतार यदु, 26 वर्ष – कंडरापारा, दुर्ग
  15. मुकुंद सेन, 58 वर्ष – स्टेशन मरोदा, थाना नेवई
  16. राम दुबे, 22 वर्ष – कंडरापारा, थाना दुर्ग

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *