:रमेश गुप्ता:
दुर्ग : प्रदेश में जमीन रजिस्ट्री और गाइडलाइन दर बढ़ाए जाने के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन हुए। शहर में भी इसे लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. एक कार्यक्रम में शहर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के काफिले को रोककर जमीन कारोबारियों ने विरोध जताया।
पटेल चौक पर प्रदर्शन, काफिला रोककर नारेबाजी
पटेल चौक पर जमीन कारोबारियों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन किया था। इसी दौरान किसी निजी कार्यक्रम से लौट रहे किरण सिंह देव का काफिला वहां से गुजरा। प्रदर्शनकारियों ने काफिला रोक लिया और गाइडलाइन दर में बढ़ोतरी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
धक्का-मुक्की, तनाव और पुलिस का हस्तक्षेप
काफिला रुकते ही हालात बिगड़ने लगे।
- BJP जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन और भिलाई के कुछ पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों से उलझ गए।
- दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
- मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत बीचबचाव कर सभी को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
सूत्रों के मुताबिक, हंगामे के दौरान एक BJP नेता द्वारा प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने की भी बात सामने आई है। इस पर नाराज कारोबारियों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस को दी।