:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- चेन्नई में आयोजित 2025 अन्तरर्राष्ट्रीय प्राडीजी SIP प्रतियोगिता में सरायपाली अबेकस में अध्ययनरत प्रगती दास द्वारा लेबल-5 में तीसरे रनर अप प्रतियोगिता में विजयी हुई ।

ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व 2024 में कोलकाता में आयोजित लेबल 4 प्राडिजी प्रतियोगिता में थर्ड रनर अप में विजय हासिल की थी ।
सीप (SIP) अकादमी द्वारा चेन्नई मेंआयोजित हुवे अंतर्राष्ट्रीय प्राडिजी 2025 में 12 देशो के प्रतिभागी शामिल हुवे थे । जिसमें आल्ट्रेलिया, बहरीन, बंग्लादेश, नेपाल, न्यूजीलेण्ड, फिलिपिन्स, श्रीलंका तंजानिया, यू.एस.ए .(न्यूजर्सी ) एवं यू.ए. ई. दुबई से 8000 बच्चों ने भाग लिया था।
कु० प्रगति दास अधिवक्ता आर० के०दास( सचिव अधिकता संघ सरायपाली ) व माता रश्मि दास की पुत्री है।