:देवाशीष झा:
राजनांदगांव: अपने गरीब से अमीर बनने की कहानी तो बहुत सुनी होगी । धीरूभाई अंबानी पेट्रोल पंप में पेट्रोल डालते थे तो आपने सुना होगा कि रिंकू सिंह मजदूरी करता था भारतीय टीम में स्थान बना लिया । राजनांदगांव की बहादुर अली जो पंचर बनाते थे अब एशिया के सबसे बड़े मुर्गी और अंडे व्यापारी हैं। वैसे ही बड़ी उपलब्धि राजनांदगांव के तुषार मंडावी ने हासिल की है.
राजनांदगांव कोर्ट में न्यायाधीश के यहां काम करने वाले नगर सैनिक रोहित मांडवी के बेटे तुषार मांडवी ने पीएससी परीक्षा पास की उनका चयन डीएसपी पद के लिए हुआ. उनके चयन से परिवार में हर्ष का माहौल है.
पीएससी परीक्षा में चयनित तुषार ने बताया मुझे बचपन से ग्रेजुएशन के बाद मेरा लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का था मेरे पिताजी नगर सैनिक होते हुए कलेक्टर एसपी और जज के यहां काम करते थे और उनके पावर की कहानी सुनाते थे तब से मुझे प्रशासनिक अधिकारी बनने लक्ष्य बना लिया था।
पीएससी परीक्षा पास करने वाला छात्र तुषार मांडवी जो कुटुंब न्यायालय में तृतीय वर्ग का कर्मचारी था