विधायक चातुरी नंद के काम से प्रभावित होकर युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

इस मौके पर विधायक चातुरी नंद ने कहा कि हमारे क्षेत्र के अनेक ऊर्जावान युवाओं ने कांग्रेस परिवार में विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी युवाओं का स्वागत करता हूँ। कांग्रेस सदैव युवाओं के भविष्य, उनकी शिक्षा, रोजगार और क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देती है। इन युवाओं के जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और हम सब मिलकर सरायपाली क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे।

विधायक चातुरी नंद ने भाजपा को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि भाजपा की कुशासन से हर वर्ग के लोग परेशान है, इसी के चलते हर वर्ग के लोग कांग्रेस से जुड़ना चाहते है और जुड़ रहे है। इसी कड़ी में सुदूर क्षेत्र के युवा कांग्रेस प्रवेश किया हैं।

इस मौके पर नवप्रवेशी युवाओं ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, सड़क-पुलिया, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित विकास के कई क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार और विधायक चातुरी नंद द्वारा किए गए कार्यों ने उन्हें प्रभावित किया है। इसी विश्वास के आधार पर उन्होंने कांग्रेस परिवार से जुड़ने का निर्णय लिया।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ बिरांची बेताल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम बनवाली पंडा, रामदयाल पटेल, मोहन गुप्ता, निलेश तिवारी, सिंधु विशाल, भगतराम पटेल, हेतराम नायक, दुर्योधन चौहान, त्रिलोचन चौहान, मंटू बारीक सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ये युवा हुए कांग्रेस में शामिल
कृष्ण कुमार यादव,  नुराधन छत्तर, दुर्योधन छत्तर, लखपति यादव, सुशील थाली, वसिष्ठ छत्तर, सुरेश कठार, छविलाल, नवीन राणा, सन्याशी राणा, राजू राणा, ढालेश, सुरुचि बरिहा, गोविंद राणा, रामायण बरिहा सहित दो दर्जन से अधिक युवा कांग्रेस में शामिल हुए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *