आदित्य धर निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही
सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। सीक्रेट मिशन पर आधारित इस फिल्म
में एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर का ऐसा तगड़ा मिश्रण
देखने को मिला है कि फैंस इसे रणवीर सिंह के करियर का
सबसे पावरफुल अवतार बता रहे हैं। रणवीर का लुक, बॉडी लैंग्वेज
और हाई-ऑक्टेन एक्शन—तीनों ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है।

ट्रेलर में रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नज़र आते हैं. अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना इस फिल्म में विलेन के बेहद क्रूर और इंटेंस किरदारों में हैं। अर्जुन रामपाल का कैरेक्टर पहले ही फ्रेम से खतरनाक दिखाई देता है।
वहीं अक्षय खन्ना की एंट्री पूरे ट्रेलर की टोन बदल देती है. उनका हिंसक रूप और खतरनाक डायलॉग्स देखने वालों को हिला देते हैं।
आर. माधवन का किरदार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित बताया जा रहा है, और उनका गंभीर, रणनीतिक रूप दर्शकों को खूब भा रहा है। संजय दत्त भी अपने क्लासिक स्टाइल में धमाकेदार एक्शन और इंटेंस डायलॉग्स के साथ नज़र आए।

ट्रेलर के हाई वोल्टेज सीन
ट्रेलर की शुरुआत में अर्जुन रामपाल एक शख्स को तारों से बुरी तरह घायल करते दिखते हैं। फिर जैसे ही अक्षय खन्ना स्क्रीन पर आते हैं, माहौल और भी डरावना हो जाता है—
अक्षय खन्ना खुद अपनी क्रूरता का वर्णन करते हैं और अगले ही सीन में एक शख्स का पत्थर से सिर कुचलते दिखाई देते हैं। खून के छींटे उनके चेहरे पर पड़ते हैं, जिससे ट्रेलर की इंटेंसिटी और बढ़ जाती है।
इसके बाद संजय दत्त की एंट्री होती है, जो पूरी तरह से गैंगस्टर स्टाइल में धमकी भरे डायलॉग्स और खौफनाक एक्शन सीक्वेंस के साथ स्क्रीन को काबू में ले लेते हैं।
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। फैंस कह रहे हैं—
“बॉलीवुड में ऐसी टीम और ऐसा एक्शन बहुत समय बाद देखने को मिला है।”
“रणवीर सिंह is back with a bang!