Korea Latest News : बकरी और बकरे से भरी वाहन नाले में पलटी , आइये पढ़े पूरी खबर
Korea Latest News : कोरिया। कोरिया जिले के ग्राम झरनापारा में नकटी नाला में एक बकरी और बकरे से भरा वाहन पलट गया ऐसा बताया जा रहा है कि नाले में पानी का तेज बहाव होने के कारण कई बकरी और बकरे पानी में बह गए और लगभग पचास के आसपास बचे जानवर को वही पास में ही चराया जा रहा है।
यह बकरी और बकरे यूपी के रानीगंज मंडी से रायपुर धरसीवा ले जाना बताया जा रहा है ।