Korea Latest News : स्कूलों, आश्रम छात्रावास एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
Korea Latest News : कोरिया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत राकेश कुमार साहू द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, आश्रम छात्रावास एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। स्कूल निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला रामगढ़, प्राथमिक शाला चुलादर,प्राथमिक शाला एतवार प्राथमिक शाला अमृतपुर के शिक्षकों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए साथ में उपस्थित खण्ड स्त्रोत समन्वयक को कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अवैतनिक करने के निर्देश दिए गए ।
आंगनबाड़ी केंद्र चुलादार एवं नटवाही का निरीक्षण किया गया। कार्यकर्ताओं को केंद्रों का सुव्यवस्थित संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। बालक छात्रावास रामगढ़ का निरीक्षण किया गया। भवन के छज्जा टूटा होने पर तत्काल मरम्मत हेतु विभाग को सूचित करने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। कुछ बेड टूटे पाये गए, जिनका मरम्मत नहीं किया जा सकता है।
Related News
बच्चों को भोजन करने हेतु डायनिंग हॉल की आवश्यकता है। भोजन कक्ष के प्रस्ताव एवं आवश्यक बेड की मांग सहायक आयुक्त से करने हेतु कहा गया।छात्रावास के भंडार कक्षों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तायुक्त सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में बालक आश्रम सिंघोर का निरीक्षण किया गया।
Korea Latest News : भवन में सीपेज है व्यवस्था के तौर पर जिन कमरों में सीपेज नहीं हो रहा है वहां बच्चों को अन्य कक्ष में शिप्ट करने हेतु निर्देशित किया गया। अध्ययन कक्ष के दरवाजा टूटे पाए गए। तत्काल मरम्मत करने हेतु कहा गया। कक्षाओं को तत्काल व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया। कमरों में लगे वायरिंग केबल एवं पाइप को तत्काल ठीक करने तथा पंखों को मरम्मत कराने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। बच्चों के साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा कमरों की लगातार साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। बालक आश्रम उग्यांव का निरीक्षण किया गया ।
Korea Latest News : कमरों में लगे खराब पंखों को तत्काल सुधार करने एवं बल्ब लगाने के निर्देश दिए गए। शौचालय में पानी सप्लाई हेतु टंकी से शौचालय में पाइप कनेक्शन कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बच्चों से चर्चा करते हुए प्रदाय किए जाने वाले सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा पढ़ाई में ध्यान देने हेतु बच्चों को कहा गया। उन्हें पढ़ाई के दौरान मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता ऐसा कह कर अध्ययन के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर श्री एरोन बखला खण्ड स्त्रोत समन्वयक उनके साथ रहे।