श्रीनगर, 15 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के निकट शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे जब्त अमोनियम नाइट्रेट के कारण शक्तिशाली विस्फोट हुआ। धमाके से 9 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 29 घायल हो गए। मृतकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ, एक नायब तहसीलदार तथा विस्फोटक कवर बनाने वाला स्थानीय दर्जी शामिल हैं।
विस्फोट उस समय हुआ जब फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी तथा राजस्व अधिकारी 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के नमूने एकत्र कर रहे थे। यह सामग्री फरीदाबाद से जब्त की गई थी तथा अत्यधिक अस्थिर बताई गई। धमाके की तीव्रता से आसपास के वाहनों में आग लग गई तथा निकटवर्ती भवनों के शीशे टूट गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जांच से पता चला कि विस्फोटक जैश-ए-मोहम्मद के सफेदपोश मॉड्यूल से संबंधित था। इस मामले में अब तक 15 गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें डॉ. मुजम्मिल गनई तथा एक इमाम शामिल हैं। सामग्री गनई के किराए के आवास से बरामद की गई थी। घायलों को 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त प्रक्रिया जारी है तथा मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रारंभिक जांच में पूरी मात्रा के थाने में रखे होने की पुष्टि नहीं हुई है।