SP ने बताया कैसे पकड़ाया… छह माह से फरार वांटेड वीरेन्द्र सिंह तोमर

करोड़ों की अवैध वसूली का नेटवर्क उजागर

पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेंद सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी ने अपने साथियों के साथ “विस्टों फाइनेंस” नाम से एक ग्रुप बनाकर करोड़ों रुपये की वसूली की थी। जांच के दौरान पुलिस को अवैध वसूली के करोड़ों रुपये के लेन-देन का विस्तृत हिसाब-किताब भी मिला है। इसके अलावा, पूर्व में तलाशी के दौरान आरोपी के घर से अवैध हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं।

कई धाराओं में दर्ज थे केस

आरोपी के विरुद्ध निम्न प्रकरण दर्ज हैं —

  • थाना तेलीबांधा: अपराध क्र. 332/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बी.एन.एस.
  • थाना पुरानी बस्ती:
    • अपराध क्र. 229/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट
    • अपराध क्र. 230/2025, धारा 308(2), 111(1) भा.न्या.सं.
    • धारा 04, छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम

आरोपी वीरेन्द्र तोमर और उसका भाई रोहित सिंह तोमर घटना के बाद से लगातार फरार थे।

पुलिस की रणनीति और ग्वालियर में गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर रायपुर पुलिस की विशेष टीमों को राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर भेजा गया था।
आरोपियों के बार-बार लोकेशन बदलने और किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग न करने के बावजूद, टीम ने लगातार गुप्त निगरानी और रेकी की।
इसी दौरान आरोपी वीरेन्द्र तोमर को ग्वालियर में लोकेट कर गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी पर था इनाम, संपत्तियों की कुर्की की तैयारी

दोनों फरार भाइयों की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा नकद इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस अब आरोपी की अवैध संपत्तियों को चिन्हांकित कर कुर्की कार्यवाही की प्रक्रिया में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, वहीं फरार आरोपी रोहित तोमर की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।

गिरफ्तारी में रही इनकी अहम भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक शील आदित्य सिंह (थाना प्रभारी पुरानी बस्ती),
परेश कुमार पांडेय (प्रभारी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट)
तथा पुलिस टीम के सदस्य — सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, गेंदुराम नवरंग, गुरुदयाल सिंह, उपेंद्र यादव, महेंद्र राजपूत, सुनील सिलवाल, प्रमोद वर्ती, घनश्याम साहू, बसंती मौर्या, प्रमोद बेहरा, विकास क्षत्री, भूपेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह, संतोष सिन्हा, आशीष राजपूत और अभिषेक सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *