रायपुर: सरकार ने राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. आदिवासी चेतना और उत्थान के लिए कांकेर के हितेश सिन्हा को शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान,
कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर
धमतरी जिला के थनेंद्र साहू और बलौदाबाजार-भाटापारा के
वामन टिकरिहा को डा. खूबचंद बघेल पुरस्कार, लोक नाट्य और लोक शिल्प के लिए
दुर्ग के रिखी क्षत्रिय को दाउ मंदराजी पुरस्कार, समकालीन रंगकर्म के लिए
रायपुर जिला के कुंजबिहारी शर्मा को हबीब तनवीर सम्मान से नवाजा जाएगा
राज्य अलंकरण सम्मान 34 अलग-अलग विधाओं के लिए दिया जाता है. देखिए पूरी सूची


