:रामनारायण गौतम:
जांजगीर-चांपा: जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बलराम पाण्डेय ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जिले के संगठनात्मक गतिविधियों, जनसमस्याओं तथा क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. महंत ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा आम जनता के हित में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया।

श्री पाण्डेय ने भी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की स्थिति, स्थानीय समस्याओं और संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। नेता प्रतिपक्ष ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी जनहित में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
इस सौजन्य मुलाकात को संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत योग्य बताया और इसे जिले में संगठन सुदृढ़ीकरण की दिशा में सकारात्मक पहल कहा