1 लाख की इनामी समेत 3 नक्सलियों का Surrender

इसके साथ ही जगतराम (50 वर्ष) निवासी पालरमेटा, थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर तथा लच्छन (55 वर्ष) निवासी किसकोड़ो, थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर ने भी आत्मसमर्पण किया।


तीनों नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन के विभिन्न मोर्चों पर सक्रिय थे। पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के समक्ष आत्मसमर्पण के पश्चात उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 के तहत ₹50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

आगे पुनर्वास संबंधी अन्य सुविधाओं हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर सीआरपीएफ 188वीं व 12वीं बटालियन के द्वितीय कमांड अधिकारी नीतीन्द्र नाथ एवं राजेश कुमार सहित एएसपी (ऑप्स) रूपेश डाण्डे और डीएसपी (ऑप्स) सतीश भार्गव उपस्थित रहे। आत्मसमर्पण से क्षेत्र में पुलिस की विश्वसनीयता और शासन की पुनर्वास नीति को बल मिला है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *