राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर इलाके में आज बड़ा हादसा हो गया।
मजदूरों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गई,
जिसके बाद बस में अचानक करंट दौड़ गया और आग लग गई। इस हादसे में
दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे 5 मजदूरों को जयपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर मनोहरपुर के टोडी स्थित एक ईंट भट्टे पर आ रही थी। रास्ते में ऊँचाई वाले इलाके से गुजरते वक्त बस का ऊपरी हिस्सा 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे बस में जोरदार स्पार्किंग और आग लग गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।
दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी भिजवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है।