:हिंगोरा सिंह:
सीतापुर। बरसात खत्म होते ही स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए
विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर शहर की प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया।
इस दौरान बीजेपी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) विभाग के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
सड़कों की दुर्दशा को लेकर हुई सीधी समीक्षा
विधायक ने ग्राम सोनतराई से लेकर ग्राम सुर तक के खराब रोड का निरीक्षण किया और एनएच अधिकारियों को तत्काल डामर टायरिंग कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
बरसात के दौरान सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई थी, जिसके चलते लोगों को धूल-मिट्टी, गड्ढों और आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।