:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- मगधा यादव समाज द्वारा समीपस्थ ग्राम बैदपाली व देवलभाटा में
गोवर्धन पूजा के अवसर पर सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया ।
बैदपाली में गिरी गोवर्धन उत्सव स्थल युवा मगधा यादव समाज द्वारा प्रस्तावित
गिरी गोवर्धन उत्सव स्थल पर स्वजातीय बंधु, भगिनी, युवा साथियों,बालगोपालों के
द्वारा पारंपरिक वेशभूषा पीतांबरी वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकली गई ।
कलश यात्रा गाजे-बाजे, आतिशबाजी, यदवीकला,दोहों का प्रदर्शन करते हुए
गांव की गलियों का भ्रमण कर पूजन स्थल तक पहुंचे ।

ग्राम पुरोहित नरेंद्र महाराज द्वारा मंत्रोपचार कर विधिवत पूजा- अर्चना कर मूर्ति स्थापना की गई। अन्नकूट कार्यक्रम में गौ माताओं को हार पहनकर तिलक, चंदन से पूजा अर्चना कर भोजन,फल खिलाई गई। मुख्य अतिथि,अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ किया गया। उद्बोधन की कड़ी में प्रांतीय सचिव मगधा यादव समाज छ.ग. दुर्वादल दीप ने कहा कि यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को धारण कर इंद्र के अहंकार को शांत करने की पावन स्मृति में मनाया जाता है तथा उत्सव के महत्व को बताया।
मगधा यादव समाज के कार्यकारी अध्यक्ष फकीर कठार ने सभी बंधुओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक धरोहर को बचाया जा सकता है।पूर्व सरपंच प्रफुल्ल प्रधान ने आयोजन करने वाले युवा समिति को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की।

शबरी सौंरा समाज के केंद्रीय कोषाध्यक्ष युवराज रावल ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए हमें अपने बच्चों को अधिकतम शिक्षा देना होगा एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी अपने प्रतिनिधित्व तय करना होगा तभी समाज सशक्त बन सकता है।
संध्याकालीन कार्यक्रम में महाआरती कर प्रतीकात्मक बनाए गए गिरी गोवर्धन पर्वत की श्रद्धालु,भक्तगणों ने परिक्रमा कर अपने गांव,क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। जिसमें विविध प्रकार के व्यंजन भगवान को भोग के रूप में अर्पित किया गया।

इस अवसर पर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में (पाला)नाच तथा महाप्रसाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। दूसरे दिन कलश विसर्जन कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बैदपाली आरती प्रधान, अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मगधा यादव समाज हीराधर बगर्ती, विशिष्ट अतिथि उप सरपंच रामलाल बुड़ेक,भूतपूर्व सरपंच प्रसन्न प्रधान,सरपंच प्रतिनिधि निशीत प्रधान,
मगधा यादव समाज जिला सचिव ओमप्रकाश छत्रपति, शाखा सभा देवलभांठा अध्यक्ष कृष्टो टांणी,वरिष्ठ सदस्य विजय यादव, प्रकाश यादव, राधेश्याम यादव,गोपाल नाग, भूपेश यादव, गिरीश यादव, प्रहल्लाद यादव, हबीब महाकुर, धनुर्जय यादव, विक्की यादव,
कार्तिक यादव,स्वजातीय बंधु,गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, युवाशक्ति,बालगोपाल एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस पावन पर्व को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सभा देवलभांठा सचिव सुरेंद्र भोई ने किया।