रायपुर: साय सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षबलों की मेहनत का
परिणाम लगातार सामने आ रहा है. एक के बाद एक कई नक्सली
सरेंडर कर रहे हैं. जिससे प्रदेश में नक्सलवाद समाप्ति के कागार पर आ गया है.
अंतागढ़ क्षेत्र में 20 से अधिक नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया। अधिकारी के अनुसार, इन नक्सलियों ने अपने हथियार और अन्य सामग्रियों के साथ सरेंडर करते हुए मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई।
बीते कुछ महीनों में नारायणपुर और कामतेड़ा क्षेत्र में भी नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसे सुरक्षा बलों की रणनीति की बड़ी सफलता माना जा रहा है।