National Education Policy : समग्र तथा सर्वांगीण विकास पर आधारित है राष्ट्रीय शिक्षा नीति, आइये देखिये VIDEO

National Education Policy :

 National Education Policy :  समग्र तथा सर्वांगीण विकास पर आधारित है राष्ट्रीय शिक्षा नीति, आइये देखिये VIDEO

 

 

 National Education Policy :  बीजापुर ! शासकीय शहीद वेंकट राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इंडक्शन कार्यक्रम एवं महाविद्यालय दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश लेने पर शुभकामनाएं दी।

 

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को भारत केन्द्रित शिक्षा नीति बताते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति विद्यार्थियों के नैतिक गुणों के विकास एवं समग्र तथा सर्वांगीण विकास पर आधारित है।

 

भारत वर्ष में शिक्षा का महत्व प्राचीन काल से है वैदिक काल में गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था थी हमेशा शिक्षा को सर्वोच्च स्थान प्राप्त था और आज भी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विभिन्न बदलाव लाए गए हैं।

 

 National Education Policy :  जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सके और नैतिक मूल्यों का विकास हो सके। शिक्षा केवल डिग्री और नौकरी हासिल करने का जरिया न बने बल्कि बेहतर इंसान बने जो मानवीय मूल्यों को समझे, देश, समाज परिवार और मानवता के लिए सदैव तत्पर रहे।

 

 

Bhilai Sawan Monday : महाआरती में विशेष रूप से शामिल हुए विधायक देवेंद्र यादव धर्मपत्नी के साथ , शिवलिंग में किया बेल पत्र, दूध, दही, पुष्प आदि अ​र्पित कर किया महामृत्युंजय जाप, पढ़िए पूरी खबर

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, प्राचार्य शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय डॉ. जे नारायण, सहित अतिथिगण एवं प्राध्यापकगण तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related News