:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- छत्तीसगढ़ सहायक समग्र शिक्षक फेडरेशन
सरायपाली के साथियों ने संगठन सदस्य श्रवण सोनी के
असामयिक निधन पर उनके दशगात्र कार्यक्रम में
उपस्थित होकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौहान ने कहा कि उनके निधन से संगठन ने एक कर्मठ, ईमानदार और मिलनसार साथी को खो दिया है। जो की संगठन के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, तथा कोई भी विषम परिस्थिति में फेडरेशन परिवार के साथ खड़ा है।
इस कठिन समय में संगठन के समस्त साथियों ने मिलकर संवेदना राशि ₹28,100/- उनके आश्रित परिवार को प्रदान कर अपनी सामूहिक जिम्मेदारी निभाई है। यह राशि भले उनके परिवार के दुःख को कम न कर सके, किंतु यह हमारे स्नेह, एकता और सहयोग की भावना का प्रतीक है।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजाराम पटेल ने परिवार को कहा की ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राय, अंगद बारीक, उपेंद्र साहू, रोशन भोई, राजकुमार सिंह, ब्रजकिशोर प्रेमी, सुधीर सोना, हारून गार्डिया, रंजन बूडेक एवं फेडरेशन के अनेक साथी उपस्थित रहे।