:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में मानस स्वास्थ्य एवं
आयुर्वेद विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई।
आगे इसका आयोजन रेलवे नार्थ इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम और जयपुर में किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैद्य प्रो. श्रीकृष्ण शर्मा खांडल ने कहा कि आज युवाओं में मानसिक व्याधियां तेजी से बढ़ रही हैं। कोरोना के बाद यह समस्या और गंभीर हुई है, इसलिए मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता जरूरी है।
विशेषज्ञों ने कहा कि शरीर, मन और आत्मा के संतुलन से ही व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ रह सकता है। मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्व देने की जरूरत है।
कार्यशाला में डॉ विवेक कुमार दुबे सहित आयुर्वेद विशेषज्ञों ने बताया कि मानसिक रोगों की रोकथाम के लिए प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर अपनाना चाहिए। सकारात्मक सोच और योग-ध्यान मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक हैं