:विशाल ठाकुर:
धमतरी: नगर निगम की ओर से शहर की सड़कों को दिवाली से पहले
दुरुस्त करने का अभियान जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में सदर बाजार रोड
पर चल रहे गड्ढा मरम्मत कार्य का निगम के सभापति विजय मोटवानी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभापति मोटवानी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और मरम्मत का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि दिवाली के अवसर पर सदर बाजार जैसे व्यस्ततम इलाकों में आवाजाही बढ़ जाती है, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर यहां का कार्य करवाया जा रहा है ताकि व्यापारियों और आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सभापति ने यह भी बताया कि निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्डों में गड्ढे भरने और सड़कों की मरम्मत का कार्य क्रमवार रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि त्यौहार के पहले शहर की हर प्रमुख सड़क सुगम और साफ दिखे। नागरिकों की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है।”
स्थानीय व्यापारियों ने भी विजय मोटवानी के इस त्वरित एक्शन की सराहना की और कहा कि सभापति की सक्रियता से शहर में विकास की रफ्तार तेज हुई है। उनकी कार्यशैली जनहित को केंद्र में रखकर किए जा रहे निर्णयों का प्रतीक है।नगर निगम के इस पहल से उम्मीद है कि दिवाली तक सदर बाजार रोड सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर भी गड्ढामुक्त सफर संभव होगा।