Collector-SP Conference: CM विष्णुदेव साय ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा…संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने महिला और बालिका से जुड़े आपराधिक मामलों में अधिक संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मामलों के चालान निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत किए जाएं, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।

बैठक के बाद एक घंटे का ब्रेक रखा गया है। इसके बाद डीएफओ कॉन्फ्रेंस दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस सत्र में वनमंडलाधिकारी और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में वन विभाग की योजनाओं, वन्यजीव संरक्षण, संसाधनों के प्रबंधन और क्षेत्रीय वन नीतियों की समीक्षा की जाएगी।

कांफ्रेंस के समापन अवसर पर सुशासन संवाद कार्यक्रम शाम 4:15 बजे से रात 7:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिकारियों और नीति-निर्माताओं के बीच संवाद, सुझाव और अनुभव साझा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री साय ने इस कांफ्रेंस को राज्य में सुशासन और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच बताया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *