Charama Latest News : 1939 -40 में आदिवासी की जमीन ओबीसी के नाम कैसे हुई दर्ज और कैसे हुई रजिस्ट्री
Charama Latest News : चारामा ! ग्राम खरथा प.ह.न. 23 रा.नि.म. लखनपुरी तहसील चारामा के भूमि ख०न० 84 रकबा 0.26 हे० को पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर से बिक्री नकल तैयार कर रजिस्ट्री किये जाने की शिकायत ग्राम की पटवारी के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से करते हुए नामांतरण रोकने और आरोपी के खिलाफ जाँच करने की मांग की।
Related News
पटवारी के द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार ग्राम खरथा पटवारी हल्का क्रमांक 23 रा.नि.म. लखनपुरी तहसील चारामा में स्थित भूमि ख.न. 84 रकबा 0.26 हेक्टेयर भूमि जो अभिलेख में सावित्री बाई पति रघुनाथ, हरिशचंद्र पिता रघुनाथ प्यारेलाल पिता रघुनाथक निवासी चारामा के नाम से दर्ज है।
भूमिस्वामी प्यारेलाल पिता रघुनाथ द्वारा उक्त भूमि को विक्रय करने बाबत् मुझसे बिक्री नकल की मांग किया, मैने उनके द्वारा भेजे गये व्यक्ति झगगर सिंह को कहा कि चूंकि ख०न० 84 के आसपास की भूमि 1939-40 के रिकार्ड ने आदिवासी वर्ग का होने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रहा है, इसलिए इस भूमि का रिनंवरिंग से 1939-40 से 1949 के मध्य का अभिलेख लाने कहा, जिससे ये साबित हो जाये कि विक्रयशुदा भूमि पुराने 1939-40 से 1949 के मध्य आदिवासी वर्ग का तो नही था, ऐसा कहकर मैनें ख0न0.84 का बिक्री नकल नहीं दिया था।
फर्जी हस्ताक्षर एवं पटवारी सील का उपयोग
दिनांक 03/07/2024 के पटवारी नें अपना भुईया आई०डी० ने ग्राम खरथा के नामांतरण पंजी में खसरा नंबर 84 रकबा 0.26 का पंजीयन कनांक CG-2024-25- 196-1699 दिनांक 02/07/2024 देखा, जिसका बिक्री नकल मेरे द्वारा नहीं दिया गया था। मैनें पंजीयन दस्तावेज देखा जिसमें बी 1. खसरा एवं नक्शा में मेरे फर्जी हस्ताक्षर एवं पटवारी सील का उपयोग किया गया है तथा चौहद्दी किसी अन्य व्यक्ति द्वारा तैयार कर रजिस्ट्री किया गया है, जिसकी सूचना मैंने उप पंजीयक कांकेर को मोबाईल के माध्यम से दी, और जो व्यक्ति मेरे से नकल की मांग करता था (झग्गर सिंह) उनसे फोन से बात की तो उसने कहा कि उससे गलती हो गई हैं, माफ कर दो।
तहसीलदार सर के कक्ष में स्वामित्य योजना के संबंध में बैठक में थी, इसी बीच झग्गरसिंह का दो बार फोन आया, मैंने
बैठक में होने के कारण काल रिसिव नहीं किया, बैठक समाप्त होने के बाद जब में अपने घर गई, तो फिर झग्गर का मैसेज आया, तब उसने लिखा था कि आपके खाता में पैसा डाल दिया हूं !
फर्जी हस्ताक्षर के मामले की जाँच
Charama Latest News : मुझे क्षमा कर दो, जब मैंने अपना फोन चेक किया, तब उसमें पाया कि मेरे खाते में झग्गरसिंह के द्वारा मोबाईल नंबर 9131127623 से 10000 हजार रूपये भेजा गया है,अब उसने किस उद्देश्य से मेरे खाता में फोन के माध्यम से पैसे डाला, मुझे पता नहीं है।पटवारी ने अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए इसको जानकारी 05 जुलाई को तत्कालीन अनुविभागिय अधिकारी राहुल रजक को देते हुए फर्जी हस्ताक्षर के मामले की जाँच का आवेदन दिया।
लेकिन शिकायत के माह बाद भी इस मामले में अनुविभागीय द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।और उनका ट्रांसफर भी 03 दिन पहले हो गया।वही इस मामले में यह भी प्रश्न सामने आ रहा हैं की उक्त जमीन 1939 -40 में दूजे सिंग पिता मंगलू गोंड आदिवासी के नाम पर थी. तो ये ओबीसी के नाम पर कैसे दर्ज हुई, जबकि नियमानुसार आदिवासी की जमीन आदिवासी वर्ग का व्यक्ति ही ले सकता हैं.
ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही हैं. की उक्त जमीन को वर्तमान में किसी साहू को बेचीं गई हैं।वही पटवारी जैसे अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर जैसे गंभीर मामले में 420 करने वालों पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जाँच को क्यों लटकाया जा रहा है,जबकि स्वयं विभाग का कर्मचारी शिकायत कर रहे.ये भी समझ से परे हैं।
Charama Latest News : फिलहाल नये अनुविभागीय अधिकारी के आने के बाद क्या कार्यवाही और जाँच होती हैं ताकि भविष्य में सरकारी अधिकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर का दुरूपयोग किसी भी तरीके से हो सकता हैं। जिसे रोकने के लिए प्रसाशन को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की अवश्यक्ता हैं।