:विजय सिंह:
जगदलपुर: स्वास्थ्य विभाग में सेवा के इच्छुक युवाओं के लिए रविवार का दिन महत्वपूर्ण रहा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन जगदलपुर और आसपास के 30 केंद्रों पर किया गया। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
परीक्षा में उत्साहजनक भागीदारी
सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चली इस परीक्षा में स्थानीय युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया। कुल 9,509 पंजीकृत छात्रों में से 7,169 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिससे उपस्थिति दर 75.49% दर्ज की गई। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 2,340 रही।

शांतिपूर्ण आयोजन और कड़े सुरक्षा उपाय
परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए थे। निर्धारित समय के बाद आने वाले प्रतिभागियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं दिया गया। वहीं पूरी आस्तीन वाले प्रतिभागियों को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान नहीं किया गया। व्यापम द्वारा ये सारे नियम परीक्षा में नकल की संभावनाओं को रोकने के लिए किए गए हैं।परीक्षा समन्वयक डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, जैमर सहित सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सभी परीक्षा केंद्रों में नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया। व्यापम के नियमों का कड़ाई से पालन के फलस्वरूप पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अनियमितता की सूचना नहीं मिली।

इनमें शासकीय काकतिया पी.जी. कॉलेज, धरमपुरा नं.-02 में 480 परीक्षार्थियों में 368, झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, धरमपुरा नं.-03 में 480 परीक्षार्थियों में 358, शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, शांति नगर में 360 परीक्षार्थियों में 278, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नं.-1 में 480 परीक्षार्थियों में 352, शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जगदलपुर में 480 परीक्षार्थियों में 367, सेजेस शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नं.-2, राजेंद्र नगर वार्ड, गीदम रोड में 420 परीक्षार्थियों में 329, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, क्रीड़ा परिसर, धरमपुरा में 360 परीक्षार्थियों में 295, स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अग्रसेन चौक में 480 परीक्षार्थियों में 350,

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेलवे कॉलोनी में 300 परीक्षार्थियों में 217, धरमू माहरा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक, धरमपुरा-2 में 240 परीक्षार्थियों में 178, भगत सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिविल लाइन पथरागुड़ा में 300 परीक्षार्थियों में 213, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, चांदनी चौक में 300 परीक्षार्थियों में 230, निर्मल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालबाग में 480 परीक्षार्थियों में 360, श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय, कंगोली, सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में 300 परीक्षार्थियों में 229, विद्या ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतेश्वरी वार्ड, गीदम रोड में 480 परीक्षार्थियों में 351, सूर्या कॉलेज, गीदम रोड परपा में 300 परीक्षार्थियों में 230, शहीद गुंडाधुर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, कुम्हरावंड में 360 परीक्षार्थियों में 257, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितिरगांव में 180 परीक्षार्थियों में 133, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आसना में 300 परीक्षार्थियों में 237, क्राइस्ट कॉलेज राजेंद्र नगर वार्ड गीदम रोड में 420 परीक्षार्थियों में 300, श्री विद्यापति अकादमी, बहादुरगुड़ा में 300 परीक्षार्थियों में 227, सक्सेज कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 300 परीक्षार्थियों में 218, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आड़ावाल में 240 परीक्षार्थियों में 186, मैत्री संघ विद्या निकेतन में 120 परीक्षार्थियों में 96, शासकीय हाई स्कूल पनारापारा में 120 परीक्षार्थियों में 95, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आड़ावाल में 120 परीक्षार्थियों में 80, आदेश्वर अकादमी हल्बा कचोरा में 240 परीक्षार्थियों में 191, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोटानार में 240 परीक्षार्थियों में 181, अंजुमन उर्दू-हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 120 परीक्षार्थियों में 96 और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलोरी में 209 परीक्षार्थियों में 167 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।