रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में
आज यानी शुक्रवार को राज्य मंत्रिपरिषद की
अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण
नीतिगत मुद्दों पर चर्चा और फैसले लिए जाने की संभावना है।

बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा गाय को छत्तीसगढ़ की ‘राजमाता’ घोषित करने से जुड़ा बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहले ही इस दिशा में कदम बढ़ाने के संकेत दे चुके हैं। माना जा रहा है कि यदि कैबिनेट की मंजूरी मिलती है तो छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा मिलेगा।