:दुर्गानाथ देवांगन:
कोण्डागांव: कुएमारी जलप्रपात में बीते दिन हुए हादसे में बटराली के 13 वर्षीय बालक की मृत्यु की
खबर सुनते ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता सोरी ने स्थल का निरीक्षण किया.

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता सोरी ने कुएंमारी जलप्रपात में निरीक्षण के दौरान ग्राम समिति एवं वन विभाग के कर्मी, कुएंमारी चौंकी के पुलिस कर्मियों से चर्चा की. जिसमें सुरक्षा की कड़ी इंतजाम करने के निर्देश भी दिए.
इस दौरान ग्राम वासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता सोरी को जलप्रपात में पर्यटकों की सुरक्षा हेतु मांग पत्र दिया. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी के साथ ग्राम कुएंमारी सरपंच गणेश कुमेटी एवं उप सरपंच उपस्तिथ थे.