जांजगीर-चांपा | जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण अग्निकांड हुआ,
जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट में
आग लगने से व्यापारियों की खुशियां कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गईं।
हादसे में 4 बड़ी दुकानों सहित कई छोटे-छोटे प्रतिष्ठान जलकर राख हो गए।

आधी रात भड़की आग
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे की है। अचानक बॉम्बे मार्केट में स्थित चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी और बॉम्बे शू हाउस में आग भड़क उठी। लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की तीन से चार छोटी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इनमें जूते-चप्पल, चूड़ी और प्लास्टिक की दुकानें शामिल थीं।
राहत-बचाव में जुटा प्रशासन
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। आग इतनी भयंकर थी कि सुबह तक भी बुझाने का कार्य जारी रहा।
दमकल की गाड़ियां छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग, होमगार्ड, न्यूको सीमेंट, केसके और पीआईएल से मौके पर पहुंचीं और देर रात तक लगातार आग बुझाने का प्रयास करती रहीं।

आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नुकसान का सटीक आंकड़ा भी अभी सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान है कि व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

बाजार में मातम और दहशत का माहौल
हादसे के बाद पूरे मार्केट में मातम और दहशत का माहौल है। कई व्यापारी रातभर अपनी दुकानों के बाहर मौजूद रहे और अपने सामान को बचाने की कोशिश करते रहे। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद की।
