:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : बिछिया गांव में मंगलवार को देर रात एक बाइक सवार की ठोकर
से गांव के ही पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दौरान गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में
शामिल होकर खोखसा रवाना हो रही सरायपाली विधायक चातुरी नंद को
जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रोककर घायलों की मदद की।

विधायक ने मानवीय पहल दिखाते हुए बिना किसी देरी के दोनों घायलों को अपनी निजी गाड़ी एवं अधिवक्ता के संघ के अध्यक्ष एडवोकेट पुरुषोत्तम पटेल के गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली पहुंचाया। वहां पहुंचते ही उन्होंने चिकित्सकों को उपचार प्रारंभ करने के निर्देश दिए और घायलों की स्थिति की जानकारी स्वयं ली।
ड्यूटी में तैनात डॉक्टर आयुष अग्रवाल ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया और घायलों की स्थिति को देखते हुए डी के एस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर रिफर किया। इस दौरान 108 एवं अन्य सरकारी एंबुलेंस की अन्यत्र होने के कारण मरीजों को विधायक चातुरी नंद की विशेष पहल पर निजी अस्पताल से एंबुलेंस की व्यवस्था कर रायपुर भेजा गया।

विधायक चातुरी नंद ने यह सुनिश्चित किया कि घायलों को समय पर समुचित चिकित्सा सुविधा मिले। विधायक तब तक अस्पताल परिसर में मौजूद रहीं जब तक दोनों घायल मरीजों को रायपुर के लिए रवाना नहीं कर दिया गया।
मीडिया से बातचीत में विधायक चातुरी नंद ने बताया कि बिछिया में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मैं जब खोखसा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो रही थी तभी मुझे सड़क पर बाइक सवारों की ठोकर से पति पत्नी के घायल होने की जानकारी मिली, मैंने मौके पर गाड़ी रुकवाई और जानकारी ली तब पता चला कि पिछले एक घंटे से दोनों सड़क किनारे ही घायल अवस्था में थे परंतु सूचना के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंचा था।
मैंने अपनी निजी वाहन और मेरे साथ गए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट पुरुषोत्तम पटेल की गाड़ी से दोनों घायलों को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई।
विधायक नंद ने कहा कि आम जनता के सुख दुख में सहभागी बनने का पूरा प्रयास करती हूं। जनसेवा सिर्फ मंच या भाषणों से नहीं, बल्कि ज़मीन पर किए गए कार्यों से साबित होती है। जब कोई संकट में हो, तो जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वह सबसे पहले इंसान बनकर मदद करे।

विधायक के इस मानवीय कदम की स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सराहना की। उन्होंने कहा कि विधायक चातुरी नंद ने जनप्रतिनिधित्व की सच्ची मिसाल पेश की है। ग्राम बिछिया के दयाराम चौहान ने कहा कि ऐसे संवेदनशील जनप्रतिनिधि ही जनता के सच्चे हितैषी कहलाते हैं।
विदित हो कि इससे पूर्व भी भंवरपुर रोड सहित कई सड़क हादसों में घायलों को विधायक चातुरी नंद ने अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाकर मानवता की नई मिशाल पेश की थी।