दुर्जन सिंह
Hareli festival : क़ृषि औजारों की पूजा कर गेड़ी व छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लिया आंनद
Hareli festival : बचेली – छत्तीसगढ़ सास्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली में छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक तिहार हरेली बड़े ही हर्सोल्लास के साथ समिति भवन बचेली में मनाया गया। समिति के सदस्य परिवार द्वारा कृषी औजार व छत्तीसगढ़ महतारी के विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया तथा गेड़ी का आनंद लिया।
Hareli festival : छ्ग सांस्कृतिक समिति बचेली ने मनाया हर्षोल्लास के साथ हरेली पर्व
उपस्थित सदस्य परिवार ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक चीला रोटी सहित अन्य व्यंजन प्रसाद स्वरुप का भी आनंद लिया। उपरोक्त कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष अमृत लाल यदु, पार्षद बीना साहू महेंद्र साहू, राजीव यादव, योगेश साहू, मीनाक्षी देशमु, माधुरी साहू सहित अन्य सदस्य परिवार उपस्थित रहे।