:अनूप वर्मा :
चारामा: गौ माता की जयघोष या नारे बड़े बडे संत और राजनीति करने वाले
राजनेताओ के मुँह से अवश्य सुना जाता है। लेकिन पुरे प्रदेश सहित ब्लॉक चारामा
में गौमाता प्रतिदिन सडक दादसो में अपनी जान गंवा रही है। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात 01 बजे
नगर के समता रंग मंच के सामने नेशनल हाइवे पर बैठी लगभग 12 गाय को
ट्रक ने रौद दिया । इस घटना में 07 गौवंश की घटना स्थल पर ही
मौत हो गई तो 04 गाय गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना के बाद कुछ नगरवासी जो वहाँ उपस्थित रहे, उनके द्वारा गौ सेवको और चारामा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुरी सडक खुन से लाल हो गई। दुर्घटना करने वाले ट्क को पकड कर पुलिस के हवाले किया गया। जिसके बाद सभी मृत गौ वंशो को महानदी के तट पर ले जाया गया एवं घायल गौवंशो का प्राथमिक उपचार किया गया और आगे का उपचार मी जारी है। मृत गौवशो का महानदी तट किनारे पशु विभाग द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
जिसमे एक गौवंश जो कि गर्भवती थी और एक सप्ताह में एक बछडे को जन्म देने वाली थी, गौमाता सहित उसके बच्चे की भी मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्डम से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होने पर विधायक सावित्री मंडावी भी महानदी तट पहुँची|

घटना पर रोष व्यक्त करते हुए विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि साय सरकार ने बिना सोचे समझे गौठान योजना को बंद कर दिया,तब से गो वंश सड़को पर विचरण करते या बैठी रहती हैं,जिसका परिणाम हैं कि रोज सड़क दुर्घटना हो रही है और गौवंश बेमौत मर रहे हैं,
सरकार इतनी लापरवाह हो गई है कि माननीय उच्च न्यायालय को स्वत संज्ञान में लेकर सरकार को निर्देश देना पड़ा उसके बाद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है एन एच 30 चारामा नगर में लगी स्ट्रीट लाइटें, प्रशासन की अनदेखी के चलते आये दिन बंद रहती, जिसके संबंध में कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ,जिसके चलते कई प्रकार के दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होंने बेजुबान गौवशों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद सभी गोवंश को दफनाया गया।

बीते एक माह में नगर में लगभग एक दर्जन गौवंशो की मौत हो चुकी है। इसका मुख्य कारण पशु मालिको की घोर लापरवाही के साथ साथ हाईवे पर लगी बंद पडी हुई स्ट्रीट लाईटे है जो सिर्फ शो पीस बनकर रह गई है। जबकि सडक और विद्युत व्यवस्था के नाम पर लगातार टोल पर टैक्स की वसुली जारी है।
लेकिन सुविधाएँ कुछ भी नही है। जबसे स्ट्रीट लाईटे लगी हुई है। तबसे कुछ लाईटो को छोडकर सभी लाईटे बंद रहती है और अंधेरे के कारण ही अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती है। वही इस दर्दनाक घटना से नगरवासियो में भी सरकार के प्रति रोष देखा जा रहा है। क्योकि बीते सरकार में चलाई जा रही गौठान योजना से गौवंशो की मौतो का आकडा कम था।और प्रतिदिन इतनी घटनाओ के बाद भी सरकार गोवंशो के मामले में चुप्पी साधे हुए हैँ।