स्कूल भवन मरम्मत में गड़बडी… युवाओं का अर्द्ध नग्न प्रदर्शन… ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग



प्रदर्शनकारी युवा राजेश, कमलेश आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री जतन योजना, समग्र शिक्षा योजना, विशेष केन्द्रीय मद से विकासखंड दुर्गूकोंदल के 163 प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल के जर्जर भवनों के मरम्मत के लिए 6 करोड़ 63 लाख रूपये स्वीकृति हुई थी.

लेकिन ठेकेदारों ने मरम्मत कार्य मात्र 30 प्रतिशत ही किया है, ठेकेदारों ने भवन मरम्मत कार्य में लीपापोती कर 100 प्रतिशत मूल्यांकन कराकर पूरी राशि हजम कर लिया है। इसकी लिखित शिकायत और शासन-प्रशासन की ध्यान आकर्षण हेतु 7 अगस्त 2025 को धरना प्रदर्शन और 19 अगस्त 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्गूकोंदल का घेराव किया गया था.

किंतु अबतक कार्यवाही नहीं की गई. बल्कि प्रशासन के द्वारा मरम्मत में हुई गडबडी को दबाने की कोशिश की जा रही है. इस कारण मजबूरन 7 अक्टूबर को ब्लाक मुख्यालय दुर्गुकोदल में अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर स्कूल भवन मरम्मत में गड़बड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जांच कार्रवाई में शिक्षा विभाग के एक भी अधिकारी-कर्मचारी को ना रखा जाये, विकासखंड दुर्गुकोदल के समस्त माध्यमिक, प्राथमिक शाला, हाईस्कूल भवन की मरम्मत की गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच किया जाये. युवाओं ने चेतावनी दी है कि अर्द्धनग्न प्रदर्शन के बाद भी 15 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो नग्न प्रदर्शन, करने बाध्य होंगे.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *