:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के
तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने म्यूल अकाउंट का उपयोग कर
ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला कैसे खुला
समन्वय पोर्टल के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक शाखा सुपेला के एक खाते में साइबर फ्रॉड से जुड़ी रकम जमा की गई है। जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने बैंक खाते का उपयोग साइबर ठगी से अर्जित रकम को रखने के लिए किया।

आरोपी की पहचान
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश नायक (पिता अभ्रत नायक, उम्र 36 वर्ष, निवासी सेक्टर-04, सड़क 16, 7/बी सर्वेंट क्वार्टर, थाना भिलाई नगर) ने जानबूझकर अपना खाता खुलवाकर उसमें साइबर ठगी की रकम प्राप्त की।
- आरोपी के खाते में ₹44,250 और ₹3,85,231 की संदिग्ध रकम जमा हुई थी।
- विवेचना के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने ₹43,400 अवैध धनलाभ अर्जित किया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1164/2025 दर्ज किया गया है। उस पर धारा 317(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक दीपक चौहान, सहायक उपनिरीक्षक अमर दास गंगेले, पूरन दास पनिका और आरक्षक मनीष ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
👉 पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध कॉल, लिंक या बैंक खाते की जानकारी साझा न करें और सतर्क रहें