:शैलेश:
राजनांदगांव: शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड में मधुमक्खियों के झुंड ने
अचानक लोगो पर हमला कर दिया जिनसे दो लोगो की मौत हो गई,
अन्य दो लोग घायल है जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.
घटना उस समय की है जब लोग खेत में निंदाई कर रहे थे.
मधुमक्खियों के अचानक हमला कर दिया, घायल लोग कुछ समझ पाते तब तक बड़ी संख्या में मधु मक्खियों ने उन्हें घेर लिया था। जिनसे बचने के लिए सभी खेतों की ओर और घरों की ओर भागने लगे.
मधुमख्खियों ने किसी के हाथ, किसी के चेहरे, तो किसी की गर्दन पर डंक मारा जिससे लोगो के शरीर मे सूजन आई है। दर्द से कराह रहे लोग को स्थानीय लोगों ने तुरन्त से अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का उपचार किया गया, वही दो लोगो की मौत हो गई है.