:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- गौरवपथ के आधे हिस्सो में स्ट्रीट लाईट जलनी शुरू हो गई है ।
कुछ दिनों पूर्व घंटेश्वरी मंदिर से बस स्टैंड तक कि लाइट प्रथम किश्त में चालू कर दी गई थी
दूसरी किश्त के तहत बस स्टैंड से थाना चौक तक कि स्ट्रीट लाईट विजयादशमी के
पूर्व संध्या पर चालू की गई है । शेष जयस्तंभ चौक से जामबहलीन मंदिर तक
कि स्ट्रीट लाइटों को कुछ ही दिनों में प्रारम्भ कर दिया जायेगा ।

इस संबंध में सीएमओ दिनेश यादव ने बताया कि नगर के डिवाइडरों में 210 खम्बे स्ट्रीट लाइट खम्बो में विद्युत कनेक्शन का कार्य हेतु लगभग अंतिम चरण में है। घंटेश्वरी मंदिर से बस स्टैंड के पहले तक लगभग 100 खम्बो की स्ट्रीट लाइट को टेस्टिंग के बाद प्रारम्भ कर दिया गया था । शेष बचे स्ट्रीट लाइटो जो कि जामबहलीन मंदिर तक लगाया गया है उसमें वायरिंग का कार्य लगभग समाप्ति पर है।
इस सम्बंध में निर्माण एजेंसी ने बताया कि शेष बचे खम्बो मे वायरिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। घंटेश्वरी मंदिर से बैतारी चौक तक 210 खंभों में 420 स्ट्रीट लाइट लगनी है। अभी घंटेश्वरी मंदिर से थाना चौक तक कि स्ट्रीट लाइट को प्रारम्भ कर दिया गया है।

बहुत जल्द ही शेष सभी लाइटो को चालू कर दिया जायेगा। इसके साथ ही डिवाइडरों में पूर्व में जो क्रासिंग छोड़ा गया था उन्हें बन्द किये जाने के बाद जिन स्थानों पर स्ट्रीट लगनी थी और जो नही लग सकी है उन्हें भी शेष स्थानों पर लगाया जायेगा ।
लगभग ऐसे 10 -12 स्थान हैं जहां क्रासिंग छोड़े जाने की वजह से खम्बे नही लगाया जा सका था अब वहां भी खम्बे लगाये जायेंगे व स्ट्रीट लाइट वहां भी चालू किया जायेगा ।