हत्या का राज़ हुआ बेनकाब… 1 हत्यारा हिरासत में 2 फरार

हत्या की वारदात
दिनांक 29 सितंबर 2025 की रात ग्राम गिरगिरा निवासी हरिहर साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मृतक मकान मालिक कमल साहू के घर की रखवाली कर रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया।

तुरंत जुटी पुलिस टीम
थाना प्रभारी गगन बाजपेई और उनकी टीम ने मौके पर पहुँचकर क्राइम सीन यूनिट और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक ने चार विशेष जांच टीमों का गठन किया। टीमों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की और लोगों से लगातार पूछताछ की।

आरोपी गिरफ्तार
लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने संदिग्ध सचिन कुमार साहिस (निवासी बीरभांठा चौक, मालखरौदा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में सचिन ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने दो साथियों शंभू पटेल और के.के. उर्फ राजेश नाग के साथ चोरी की नीयत से वारदात की।
आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (लाल मुठ वाला प्लास) भी बरामद किया गया। सचिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

टीम की मेहनत रंग लाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने दो दिनों तक अथक परिश्रम कर मामले का खुलासा किया। साइबर सेल और जांच अधिकारियों की तकनीकी दक्षता ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

सम्मानित हुए पुलिसकर्मी
मामले के सफल खुलासे पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को प्रोत्साहित करते हुए नगद राशि से सम्मानित किया।

इस कार्रवाई में साइबर प्रभारी अमित सिंह, विशेष टीम के- प्र.आर. मनीष राजपूत ,आर. घनश्याम पाण्डे, शिव यादव, डिलेश्वर साहू
सायबर सेल से – प्र.आर. प्रेमनारायण राठौर, आर. अलेक्स मिंज, जितेन्द्र कंवर, पवन साण्डे, गोपाल साहू, खगेश्वर राठौर,
थाना चन्द्रपुर से – सउनि एसएन मिश्रा, प्र.आर. उमाशकर सिदार, रामनारायण राठौर, आर. महेन्द्र राठौर, मधु सिदार, समीर कुर्रे, कृष्णा खुटे, दिलदार निराला, राधेश्याम बरेठ, गणेश साहू खगेश्वर साहू, म.आर. बबीता सिदार का योगदान रहा.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *