नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और राजस्थान में 12 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री और निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के तहत बाजार में मौजूद सभी स्टॉक हटाने को कहा गया है। चेन्नई स्थित इस दवा कंपनी की कांचीपुरम यूनिट की जांच भी औषधि नियंत्रक अधिकारियों ने की और सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे। रिपोर्ट आने तक कंपनी को उत्पादन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
उधर राजस्थान सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य औषधि नियंत्रक को निलंबित कर दिया है। जयपुर स्थित केसन्स फार्मा की 19 दवाओं की आपूर्ति रोक दी गई है। साथ ही डेक्सट्रोमेथॉर्फन युक्त अन्य कफ सिरप पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवाएं न दी जाएं। वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का कारण सिरप में ‘ब्रेक ऑयल सॉल्वेंट’ मिलाया जाना है। फिलहाल लैब रिपोर्ट आने तक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।