जगदलपुर। बस्तर जिले के लालबाग मैदान में बुधवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया। यह मेला 1 से 8 अक्टूबर तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक किरण देव और सांसद महेश कश्यप भी मौजूद रहे।
भारतीय विपणन विकास केंद्र की स्वदेशी जागरण मंच इकाई द्वारा आयोजित इस मेले में 22 राज्यों से आए 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण, कुटीर, निजी, सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उत्पादकों को एक मंच उपलब्ध कराना है।
मेले में बस्तर की पहचान बने बांस, बेलमेटल, लकड़ी और टेराकोटा के हस्तशिल्प के साथ अन्य राज्यों के विविध उत्पाद भी आकर्षण का केंद्र बने हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि स्वदेशी मेले के जरिए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति मिलेगी। उन्होंने बस्तर संभाग के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में शामिल होने की अपील की।