भोपाल में शारदीय नवरात्रि का आज नौवां और अंतिम दिन है। महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। भक्तों द्वारा मां को हलवा-पुरी, नारियल और चने का भोग लगाया जा रहा है, साथ ही कन्या भोजन और हवन के आयोजन भी हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महानवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से सभी के जीवन में प्रेम, समृद्धि, आध्यात्मिकता और आनंद की वर्षा हो। उन्होंने मां के चरणों में प्रणाम करते हुए सबके मनोरथ पूर्ण होने की प्रार्थना की।