सिंघोड़ा रुद्रेश्वरी माता मंदिर में स्वच्छता, नेत्र-जाँच और बाल-मनोरंजन शिविर का आयोजन

:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली :- माँ रुद्रेश्वरी देवी सिंघोड़ा मंदिर की ख्याति दूर दूर तक है ।

विभिन्न क्षेत्रों से इस मंदिर की भव्यता व श्रेष्ठता के दर्शन करने
भक्तगण पहुंचकर ज्योत जलाकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं ।


मंदिर में इस नवरात्र के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत BSCPL NHAI द्वारा संयुक्त रूप से मंदिर दर्शन करने आ रहे भक्तगणों व श्रद्धालुओं के लिए एक बहुउद्देशीय शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में स्वच्छता अभियान, निशुल्क नेत्र ,सामान्य स्वास्थ्य जाँच व बच्चों के लिए विशेष जांच शिविर की व्यवस्था का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।


इस पूरे जनसेवा कार्यक्रम को BSCPL व NHAI 53 इंसिडेंट मैनेजर पवन प्रशांत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित किया गया। तो वही शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था व संचालन क नवीन सैनी द्वारा किया गया।


स्वास्थ्य व सेवा टीम के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर की गई । इसके बाद, निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर शुरू हुआ, जिसमें भक्तजनों को बेहतरीन सुविधाएँ प्रदान की गई ।


बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में बीपी (रक्तचाप) और शुगर (रक्त शर्करा) की निःशुल्क जाँच के साथ-साथ, आँखों की विशेष जाँच भी की गई। भक्तों ने अपनी दैनिक स्वास्थ्य समस्याओं और आँखों के स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों से परामर्श लिया और जरूरी स्वास्थ्य सलाह प्राप्त की। श्रद्धालुओं ने बताया कि यह शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ है।


स्वास्थ्य जाँच में विशेष योगदान


सरकारी अस्पताल बसना से नेत्र जाँच टीम: आँखों की जाँच के लिए डॉ. दुर्जा प्रधान और यशवंत सहित दो डॉक्टर अपनी सेवाएं देने के लिए उपस्थित थे।
नवजीवन हॉस्पिटल से हीरालाल पटेल, रुखसाना, सत्यवती निषाद, दुलारी और नमिता ने लोगों का सामान्य स्वास्थ्य चेकअप किया। हाईवे पेट्रोलिंग आपातकालीन पैरामेडिक अश्वनी मिश्रा और द्रुपद पटेल व उनकी टीम द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू से संचालित किया। तो वही हाईवे पेट्रोलिंग टीम (व्यवस्था): RPO जाधव प्रधान और उनकी टीम ने व्यवस्था बनाने और भक्तजनों को सही दिशा-निर्देश देने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।


बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था
माता-पिता के चेकअप करवाते समय बच्चों का मन लगा रहे, इसके लिए एक विशेष पहल की गई। बच्चों को मंदिर दर्शन के दौरान चॉकलेट , बिस्कुट आदि वितरित किए गए। इस बाल-मनोरंजन व्यवस्था के लिए G9 कंपनी का विशेष सौजन्य रहा।
BSCPL, NHAI53 ,नवजीवन हॉस्पिटल व शासकीय अस्पताल बसना का यह संयुक्त प्रयास, समाज सेवा के प्रति उनकी उच्च प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *